IPL 2024 SEASON 17 के 11 वा MATCH Friday March 29, 2024 को Bengaluru के HOME GROUND M.Chinnaswamy Stadium में होगा। मैच शाम 07 :30 से START होने वाला हैं
Dream 11 Prediction के अनुसार Team इस प्रकार Select सकते है
आज का मैच 29 मार्च 2024 शाम 07 :30 बजे से M.Chinnaswamy Stadium में होगा। मैच Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders के बीच होने वाला है दोनों टीम 2 -2 Points के साथ आगे आ गयी हैं दोनों Team के Best Player का पता होना बहुत जरूरी है Dream 11 Team Predict करने के लिए। इसलिए दोनों टीमों के कुछ आंकड़े बताये जा रहै है। जो आपको एक अच्छी टीम बना के दे सकती हैं
Content of table
RCB vs KKR 36 Match of 11th
Vanue: M.Chinnaswamy Stadium Banalore
Date & Time : March 29, 2024 & 07:30 pm
Match: Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders
Dream 11 Prediction
Dream 11 में prediction के लिए दोनों टीमों के बेस्ट 11 players को सेलेक्ट करना होता है और यह सिलेक्शन पिछले कुछ मैच के आधार पर सेलेक्ट किया जा सकता है Dream 11 के टीम में काम से काम एक विकट कीपर होना बहुत जरूरी है।
Wicket-Keepers
Philip Dean Salt
Dinesh Karthik
Batters
Virat Kohli
Fat du Plessis
Shreyas lyer
Mahipal Lomror
All-Rounders
Glenn Maxwell
Andre Russell
Cameron Green
Bowlers
Mohammed Siraj
Harshit Rana
RCB vs KKR Captain & Vice Captain
Dream 11 में टीम बनाने के साथ साथ Captain & Vice Captain का चुनाव भी सही से करना होता है जिससे की टीम को अच्छी Position मिल सके। और इस मैच के बारे में बात करें तो कप्तान और उप कप्तान के रूप में देख सकते है
Caption: – Virat Kohli, Glenn Maxwell
Vice Captain: Dinesh Karthik , Andre Russell
RCB vs KKR – Opening Player
RCB OPENER : Virat Kohili, Duplessis
KKR OPENER : J ROY, V IYER
RCB vs KKR – Head to Head
बात करे अब तक IPL के इतिहास में RCB और KKR 2008 से लेकर अब तक 32 बार टकरा चुके है आमने सामने जिसमे से RCB ने 14 मैच जीते है और KKR ने 18 मैच अपने नाम किये है तो अभी तक तो KKR टीम RCB की टीम से तो आगे है और इस मैच को कोण जीतेगा आप कमैंट्स में बता सकते हो
HIGHEST SCORER की बात करें तो अब तक विराट कोहली ने KKR के खिलाफ अब तक पुरे IPL के इतिहास में 861 रन स्कोर किये है वही KKR टीम में आंद्रे रस्सल ने 521 रन बनाये है RCB के खिलाफ।
दोनों टीमों को विन रेश्यो की बात करे तो KKR का विन रेश्यो 51.9 % वही RCB का विन रेश्यो 48.5% ही है
और वही पिछले 5 मैचों की बात कर तो दोनों ही टीमों ने 3-3 MATCH जीते है
स्टेडियम एंड पिच रिपोर्ट
बेंगलरू के इस मैदान पर कुल 89 IPL खेले गए है जिसमें से 37 मैच पहले बल्ले बाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 48 मेचो में पहले गेंद बाजी करने वाली टीम को जित हासिल हुयी है।
मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन का है।
वही पिच के WEATHER के बात करे आज FRIDAY 29 मार्च 2024 35 डिग्री है